रुद्रप्रयाग: कोविड-19 के दौरान कार्य करने वाले फार्मासिस्टों की प्रोत्साहन राशि में अंतर को देखते हुए राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सरकार पर आरोप लगाया है। उनके अनुसार उत्तराखंड सरकार द्वारा कोविड-19 ड्यूटी में लगे आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा विभाग के चिकित्साधिकारियों को 10 हजार व फार्मासिस्टों को समूह (घ) के साथ मात्र 3 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा साफ भेदभाव है। इस संबंध में आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा निदेशक को ज्ञापन भेजकर चिकित्सक व फार्मासिस्ट को एक समान प्रोत्साहन राशि देने की मांग की गई है।