पांच दिन पहले अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने के दौरान लापता हुए सिमाली निवासी संतोष मेहता का पांचवें दिन भी कोई पता नहीं चल पाया है। इससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने मामले में क्षेत्रीय विधायक और डीएम से जांच अन्य एजेंसी को देने की मांग की।लोगों ने कहा लापता युवक के घर में उसकी पत्नी, पांच साल की लड़की, तीन साल लड़का और बूढ़ी मां है। भाई आईटीबीपी दिल्ली में कार्यरत है। परिवार किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित है। लापता युवक के भाई मनोज ने बताया संतोष 10 अगस्त को पिथौरागढ़ से अपने घर को बलेनो कार से आ रहा था। संतोष ने फोन पर बताया वह थल में दोस्तों के साथ है। फिर कुछ देर बाद उसने फोन कर बताया उसके साथी उसे वीरान जगह पर ले जा रहे हैं। मेरी लोकेशन ट्रेस कर सार्वजनिक कर दो। इतने में फोन कट गया। उसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया।