गुजरात में शराब बैन है, लेकिन इसके बावजूद भी यहां अवैध तरीके से शराब बेचा जा रहा है। इस दौरान राज्य के बोटाद जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब तक जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं करीब 70 से ज्यादा लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इतना ही नहीं इनमें से कई लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
बता दें कि राज्य में 26 जुलाई की देर शाम तक जहरीली शराब से कुल 28 लोगों की मौत हुई थी। जिसमें पुलिस ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। और अन्य लोगों की तलाशी जारी है।