भूषण कुमार और फिल्ममेकर अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' आजकल काफी सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, अली फजल, पंकज त्रिपाठी और फातिमा सना शेख जैसे कई सितारे अभिनय करते नजर आएंगे। अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि 'मेट्रो इन दिनों' 8 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
बता दें कि जाने माने निर्देशक अनुराग बसु की इस फिल्म में आज के समय के खट्टे-मीठे रिश्तों की कहानी दिखाई जाएगी, जो कुछ नए तरीके की होगी। फिल्म को प्रीतम ने अपने संगीत से सजाया जो फिल्म को बेहद खास बना रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं 'मेट्रो इन दिनों' का निर्माण फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने मिलकर किया है। बता दें कि जब इस फिल्म की घोषणा हुई थी, तब अनुराग बसु ने खुशी जाहिर करते हुए कहा था, 'फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' लोगों की और लोगों के लिए एक कहानी है। मुझे इस पर काम करते हुए काफी समय हो गया है।