रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग लगने से दुकान में रखी लाखों रुपये की दवाइयां जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.