Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Apr 2023 1:26 pm IST


नैनीताल हाईकोर्ट में तीन न्यायाधीशों का हुआ शपथ ग्रहण


आज का दिन नैनीताल हाईकोर्ट के लिए काफी खास रहा. उत्तराखंड उच्च न्यायालय में आज तीन न्यायाधीशों का शपथ ग्रहण हुआ. शपथ के बाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने तीनों नए जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नवनियुक्त न्यायाधीशों ने आज से ही कार्यभार संभाल लिया है.नैनीताल हाईकोर्ट को मिले तीन नए जज: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सहमति के बाद केंद्र सरकार के विशेष सचिव राजिंदर कश्यप की तरफ से 27 अप्रैल को जारी पत्र के अनुसार उत्तराखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश थपलियाल, पंकज पुरोहित व उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा को उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाने की सहमति दी थी. मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति शरद शर्मा, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की मौजूदगी में वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश थपलियाल, पंकज पुरोहित और रजिस्ट्रार जर्नल विवेक शर्मा भारती को शपथ दिलाई.