पौड़ी-पांच वर्षों से लापता चल रहे युवक को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि युवक दो सप्ताह से देवप्रयाग नगर में घूम रहा था, लेकिन उसकी मनोदशा अच्छी न होने पर वह अपने माता-पिता और गांव का नाम भी भूल चुका था, जिसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से युवक के घर का पता लगाया गया।