कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक अब कॉर्बेट से लगते रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले नगर वन में एडवेंचर्स पार्क में जिप लाइन, स्काई वॉक, बर्मा ब्रिज, कमांडो नेट, एटीवी राइड आदि एडवेंचर्स एक्टिविटीज का लुप्त उठा पाएंगे. 3 मार्च को एडवेंचरस पार्क का शुभारंभ होना है.
बता दें विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक अब रामनगर जंगल सफारी ही नहीं बल्कि कॉर्बेट पार्क से सटे सिटी फारेस्ट में जंगल के अंदर एडवेंचर्स बाइक राइडिंग और एडवेंचर टूरिज्म के कई एडवेंचर्स का भी मजा ले पाएंगे. अब वे जंगल के अंदर रामनगर वन प्रभाग के सिटी फॉरेस्ट के एडवेंचर पार्क का लुत्फ उठाएंगे. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. जिसका शुभारंभ 3 मार्च को होने जा रहा है.
बता दें रामनगर वन प्रभाग अपने 17 हेक्टेयर भूमि पर बाल वाटिका, तितली वाटिका, गुलाब वाटिका, नव ग्रह वाटिका, नक्षत्र वाटिका, पंचवटी वाटिका, जन स्वास्थ्य वाटिका, मियावाकी वाटिका, रुद्राक्ष वाटिका, त्रिफला वाटिका में टहलने से दिन की शुरुआत कराएगा. वहीं इनके औषधीय गुणों से पर्यटकों को स्वास्थ्य लाभ भी होता है. अब पर्यटक नगर वन में एडवेंचर्स का भी लुप्त उठा सकेंगे.