उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है । अब तक इस बारिश से 17 लोगों की जान जा चुकी है । इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड को लेकर कहा है बाबा केदार से सभी के सुरक्षित होने की कामना है । इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से जनता की हर संभव मदद करने की अपील की है। आपको बता दें उत्तराखंड में भारी बारिश से कई लोगों की जान जा चुकी है वहीं भारी बारिश के चलते उत्तराखंड की अधिकतम नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है ।