DevBhoomi Insider Desk • Wed, 23 Mar 2022 4:51 pm IST
परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षकों ने छात्रों को दिए टिप्स
उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षार्थियों की तैयारियों के लिए विषय विशेषज्ञों ने छात्रों को जरूरी टिप्स दिए। इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठाया।मंगलवार को उदयराज कॉलेज में हुए विदाई समारोह में प्रधानाचार्य समेत विभिन्न विषयों के शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को अच्छे अंक प्राप्त करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों को हल करने, विज्ञान व जीव विज्ञान जैसे विषयों में चित्रों पर विशेष ध्यान देने, गणित में रचनाएं और समीकरणों पर विशेष ध्यान देने, ऊंचाई दूरी, सांख्यिकी संबंधी प्रश्नों आदि के बारे में आसान तरीके से समझाया।प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र को लेकर परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। छात्रों ने एक-दूसरे के विजय तिलक लगाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। संचालन मनोज विश्नोई ने किया। मौके पर उपमंत्री कृष्ण वर्मा चौहान, मेजर मुनीशकांत शर्मा, अशोक कुमार अग्निहोत्री, श्रवण कुमार मिश्रा, संजय शर्मा, रमेश कुमार पांडेय, कौशलेश गुप्ता, प्रमोद कुमार, मनोज सक्सेना, कपिल भारद्वाज आदि थे।