एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर के नौवें दीक्षांत समारोह में नारायणबगड ब्लॉक के डुंग्री गांव की किरन नेगी को मास्टर ऑफ सोशल वर्क में गोल्ड मेडल मिला है। इसमें गोल्ड मेडल हासिल करने वाले किरन नेगी केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से अकेली छात्रा है। किरन की इस सफलता पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।
सामाजिक कार्यकर्ता संजय चौहान ने बताया कि किरन नेगी ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा नारायणबगड और बीएससी की श्रीनगर से उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने मास्टर ऑफ सोशल वर्क में गोल्ड मेडल जीता। किरन की माता गणेशी देवी ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर नाज है। कहा कि हमें खुशी है कि उसने पहाड़ का नाम रोशन किया है। वहीं, किरन नेगी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों और खुद की मेहनत को दिया। किरन नेगी के पिताजी उद्यान विभाग में कार्यरत हैं। किरन गायिका भी हैं। किरन नेगी और नंदा सती ने उत्तराखंड के मांगल गीतों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी एक नई पहचान दिलाई है।