ऋषिकेश के मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत नीम बीच के सामने पांडव पत्थर के पास गंगा में नहाने पहुंचे तीन पर्यटकों में एक पर्यटक अचानक बह गया. साथियों की चीख-पुकार सुनकर घाट पर ड्यूटी कर रहे फ्लड रेस्क्यू दल और पीएसी के जवान ने अपनी जान खतरे में डालकर पर्यटक को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया.गगा में बहा पर्यटक: मुनि की रेती थाना पुलिस के मुताबिक बुधवार देर शाम तपोवन के पास नीम बीच पर ड्यूटी कर रहे फ्लड रेस्क्यू और पीएसी के जवान ने गंगा में एक पर्यटक को बहते हुए देखा. अपनी जान की परवाह किए बगैर हेड कांस्टेबल उत्तम सिंह भंडारी, नागेंद्र सिंह और मुकेश चंद ने गंगा में छलांग लगा दी. कड़ी मशक्कत के बाद जवानों ने पर्यटक को सकुशल बचा लिया.