पिथौरागढ़। विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों के क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला हुई। इसमें पीएमजीएसवाई के कार्यों सहित कई विषयों पर चर्चा की गई। कार्यशाला में डॉ. तिवारी ने महिला मंगल दलों के माध्यम से सड़कों के अनुरक्षण का सुझाव देकर पर्यावरण संरक्षण की भी जरूरत बताई।ईई नागेंद्र बहादुर ने जिले में पीएमजीएसवाई के तहत पिछले 20 वर्षों के कार्यों की जानकारी दी। अभियंता केके जोशी ने संचालन किया। इस मौके पर अभियंता एसएम उपाध्याय, ईई दिनेश चंद्र कुलेठा, बीएस अधिकारी, संजय कुमार, अभियंता रमेश, गुरुप्रीत सिंह, दीपक सिंह, मनोज सिंह आदि रहे।