अमरीका के मशहूर सिंगर आर केली ( singer R kelly) को नाबालिग को प्रलोभन देने, देह व्यापार और न्याय प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने के मामले में दोषी ठहराया गया है। बता दें, कि 54 वर्षीय केली पर #MeToo आंदोलन के दौरान कई आरोप लगे थे। हालाकि पहले केली पर जब महिलाओं ने उत्पीड़न के आरोप लगाए थे तो उन्होंने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि सभी महिलाएं ‘‘झूठ’’ बोल रही है।