देवभूमि उत्तराखंड में बढ़ती महंगाई पर सियासत गर्मा गई है। देहरादून में महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार का नारा दिया था लेकिन सत्ता में आने के बाद बीजेपी अपने इस नारे को भूल गई है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के रोजाना दाम बढ़ रहे हैं। यदि सरकार ने महंगाई पर रोक नहीं लगाई तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।