Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Jun 2023 10:58 am IST


उत्तराखंड : शिक्षा विभाग में 4000 से अधिक तबादले


शिक्षा विभाग में तबादला एक्ट के तहत 4000 से अधिक शिक्षकों के अनिवार्य और अनुरोध के आधार पर तबादले किए गए हैं। तबादला पाने वालों में 723 प्रवक्ता और बेसिक के 1361 सहायक अध्यापक शामिल हैं। इसके अलावा गढ़वाल और कुमाऊं में सहायक अध्यापक एलटी के शिक्षकों के तबादले किए गए हैं। उच्च शिक्षा में भी कुछ शिक्षक इधर से उधर हुए हैं।तबादला एक्ट के तहत 10 जून तक शिक्षकों और कर्मचारियों के तबादले होने थे, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए शासन से 15 दिन का अतिरिक्त समय मांगा गया था। कार्मिक विभाग की ओर से शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग को इसके लिए 25 जून तक का समय दिया गया था, इसके बाद भी पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और हरिद्वार जिले बेसिक के शिक्षकों के तय समय पर अनिवार्य तबादले नहीं कर पाए।उच्च शिक्षा विभाग में 119 शिक्षकों के तबादले हुए हैं। इसमें अधिकतर शिक्षकों के अनुरोध के आधार पर तबादले किए गए हैं। इसमें अमित चौरसियां का अल्मोड़ा से ऊधमसिंह नगर, नवरत्न सिंह का थलीसैंण से कोटद्वार, संजू का अल्मोड़ा से हल्द्वानी, परवेज आलम का त्यूनी से डाकपत्थर, नीतू बलूनी का हरिद्वार से देहरादून, हरीश चंद्र का नारायणबगड़ से डाकपत्थर, शरद चंद्र मिश्रा का अल्मोड़ा से नैनीताल, तारा भट्ट का स्याल्दे से हल्दूचौड़, अजीत सिंह का कल्जीखाल से कोटद्वार, भुवन तिवारी का रानीखेत से दोषापानी, अविनाश भट्ट का जोशीमठ से डाकपत्थर तबादला किया गया है।