Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Oct 2021 8:30 am IST


बीएड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न


एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा (सत्र 2021-22) शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। 9 शहरों में बनाए गए 18 परीक्षा केेंद्रों में 10 हजार 920 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। 1 हजार 10 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

मंगलवार को श्रीनगर, टिहरी, पौड़ी देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, कर्णप्रयाग, कोटद्वार व ऋषिकेश में हजारों अभ्यर्थियों ने गढ़वाल विवि की ओर से आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा दी। परीक्षा सुबह 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक चली। परीक्षा के नोडल अधिकारी सहायक कुलसचिव (परीक्षा) अरविंद कुमार ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 11 हजार 930 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 10 हजार 920 परीक्षा में सम्मिलित हुए।