उत्तरकाशी : सुरक्षा की दृष्टि से शीतकाल में धामों में रहने वाले साधु-संतों का पुलिस ने सत्यापन किया। एसपी अर्पण यदुवंशी की ओर से सुरक्षा के दृष्टिगत सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गंगोत्री एवं यमुनोत्री के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के बाद वहां रहने वाले साधु-संतों एवं अन्य व्यक्तियों के सत्यापन प्रक्रिया जारी है। थानाध्यक्ष हर्षिल दिलमोहन बिष्ट ने पुलिस टीम के साथ शीतकाल में गंगोत्री धाम एवं आस-पास के गुफाओं में रहने वाले साधु-संतों का सत्यापन किया। उन्होंने सभी को शांतिपूर्ण तरीके से रहने की हिदायत दी। दूसरी ओर कोतवाली उत्तरकाशी के एसएचओ दिनेश कुमार ने नगर के बारबर संघ के साथ बैठक की। बैठक उन्होंने में बाहरी जनपद व राज्यों से आने वाले सभी नाइयों को अपना तथा अधीन कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को प्राथमिकता के साथ पुलिस सत्यापन कराने के निर्देश दिए। एसएचओ दिनेश कुमार ने बारबर संघ के साथ बैठक करते हुए कहा कि सत्यापन न होने पर पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।