Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Jun 2022 11:58 am IST


आज सोनप्रयाग बाजार बंद, पंजीकरण अनिवार्यता खत्म करने और यात्रा व्यवस्थाओं में सुधार की मांग


केदारनाथ यात्रा में पंजीकरण की व्यवस्था खत्म करने व यात्रा व्यवस्थाओं में सुधार लाने की मांग को लेकर आज केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग के व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया है. व्यापारियों का कहना है कि जगह-जगह यात्रियों को रोककर केदारघाटी के व्यापारियों का रोजगार प्रभावित किया जा रहा है और व्यापारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. साथ ही सोनप्रयाग स्थित पार्किंग में बिना टेंडर के दो हजार बेड लगाए जाने से भी व्यापारियों में रोष है. गुरुवार को केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग बाजार को व्यापारियों ने बंद रखा है. यहां चाय की दुकान तक नहीं खुली हैं. व्यापारियों का कहना है कि पंजीकरण की व्यवस्था को समाप्त किया जाये. साथ ही अन्य यात्रा व्यवस्थाओं में सुधार लाया जाए. उनका कहना है कि जिला पंचायत रुद्रप्रयाग की सोनप्रयाग पार्किंग में अवैध रूप से बिस्तर बिछाकर यात्रियों को सुलाया जा रहा है, जिस कारण स्थानीय व्यक्तियों का रोजगार प्रभावित हो गया है. यह बिस्तर बिना अनुमति के ही बिछाए जा रहे हैं. उनका कहना है कि यात्रा चलने से उम्मीद थी कि केदारघाटी के लोगों को रोजगार मिलेगा, लेकिन यात्रियों को जगह-जगह रोककर परेशान किया जा रहा है और यहां के लोगों का रोजगार भी प्रभावित किया जा रहा है.