Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Jun 2022 5:56 pm IST

राजनीति

हिंदी में MBBS कराने पर कांग्रेस का तंज, बोले- मंत्री को नहीं पता होगा फुल फॉर्म


उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने हिंदी माध्यम से भी एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने की बात कही तो कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता दरिमा दसौनी का कहना है कि सरकार देश में केवल हिंदी और संस्कृत के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है, जबकि धरातल पर कुछ नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एमबीबीएस की पढ़ाई को किसी भाषा में नहीं बांटना चाहिए. बता दें, स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत में एमबीबीएस की पढ़ाई को हिंदी पाठ्यक्रम के माध्यम से कराने का विकल्प शुरू करने की बात कही है. इसके जरिए हिंदी माध्यम से पढ़ कर आने वाले बच्चों को सहूलियत मिलने की बात कही जा रही है.