Read in App


• Mon, 15 Feb 2021 1:04 pm IST


अंतर महाविद्यालय कबड्डी में अगस्त्यमुनि बना उप विजेता


रूद्रप्रयाग जिले में हरिद्वार के नारसन में अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की टीम उप विजेता रही। यहां लौटने पर टीम का कॉलेज प्रशासन ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। छात्रसंघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि लवकुश भट्ट के नेतृत्व में नारसन में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में टीम ने लगातार पांच मैच जीते। जहां फाइनल में गुरुकुल नारसन महाविद्यालय की टीम से उसे 2-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। कॉलेज पहुंचने पर उप विजेता टीम का प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने स्वागत किया। इस मौके पर डा. एनसी खंडूडी, डा. केपी चमोली, डा. जेएस रावत, अखिलेश पंवार, विवेक राणा, रोहित रौतेला आदि भी मौजूद थे।