Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Dec 2021 6:44 pm IST


डॉक्टरों की कमी के कारण बगैर इलाज लौट रहे मरीज


जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। घंटों कतार में खड़े होने के बाद नंबर आता है। हालात यह हैं कभी मरीज लाइन में लगता है तो कभी तीमारदार को खड़ा कर देता है। कई लोग तो दर्द से कराहते हुए वापस लौट जाते हैं। वर्तमान में जिला अस्पताल में डॉक्टरों के स्वीकृत कुल 37 पदों में से 14 रिक्त हैं। प्रतिदिन ओपीडी में होने वाली करीब एक हजार मरीजों की स्वास्थ्य जांच के लिए सिर्फ 23 डॉक्टर ही उपलब्ध हैं। यही वजह है कि कई मरीज ओपीडी की लंबी लाइनों में लगने के घंटों बाद भी नंबर न आने से परेशान होकर बगैर इलाज के ही वापस लौट रहे हैं। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी पंजीकरण कक्ष से लेकर डॉक्टरों की ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन लगी नजर आई। कुछ मरीज ओपीडी में नंबर न आने से वापस भी लौटे। मरीजों ने आपबीती बताई और व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार से गुहार लगाई।