बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म 'महाभारत' को लेकर फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी यह फिल्म बनी नहीं हैं लेकिन फैंस के बीच इसे लेकर काफी एक्साइमेंट देखने को मिल रहा है।
इस बीच खबर आ रही है कि 'महाभारत' इस फिल्म के डायरेक्टर फिरोज नाडियाडवाला है। बताया तो यह भी जा रहा है कि, इस फिल्म में बॉलीवुड के कई कलाकार नजर आने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिरोज ने इस फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है, और इसकी स्क्रिप्ट पर पिछले 4-5 साल से काम चल रहा है। हालांकि अभी फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में कुछ साल और लगेंगे। यह फिल्म करीब 2025 में बनकर तैयार होगी।
क्या होगी बजट
फिरोज नाडियाडवाला की इस फिल्म की बजट करीब 700 करोड़ रुपए के आसपास होगी। तीन घंटे लंबी यह फिल्म हिंदी में बनेगी, लेकिन कई अन्य भाषाओं में भी इसका डब किया जाएगा।
ये होगें स्टारकास्ट
फिल्म महाभारत के स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, परेश रावल, नाना पाटेकर, अनिल कपूर समेत साउठ के कई स्टार भी नजर आ सकते हैं।