रानीखेत (अल्मोड़ा)। दो रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पंतकोटुली मुख्य मार्ग पर करीब 30 मीटर लंबी चहारदीवारी भरभरा कर मुख्य मार्ग पर गिर गई जिससे यह मार्ग आठ घंटे तक बंद रहा। भारी बारिश में ही स्थानीय लोगों ने जेसीबी बुलाई। मशक्कत के बाद मार्ग खुल सका।रानीखेत (अल्मोड़ा)। दो रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पंतकोटुली मुख्य मार्ग पर करीब 30 मीटर लंबी चहारदीवारी भरभरा कर मुख्य मार्ग पर गिर गई जिससे यह मार्ग आठ घंटे तक बंद रहा। भारी बारिश में ही स्थानीय लोगों ने जेसीबी बुलाई। मशक्कत के बाद मार्ग खुल सका।यह मुख्य मार्ग कई गांवों को रानीखेत नगर से भी जोड़ता है। इस मार्ग पर दिनभर आवाजाही रहती है। चहारदीवारी का मलबा सड़क पर गिरने से आठ घंटे मार्ग बंद रहा। मलबे से बिजली के तार टूट जाने के कारण बिजली आपूर्ति भी ठप रही। लंबे समय मार्ग बंद रहने और भारी बारिश से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
इससे परेशान लोगों ने शासन, प्रशासन से सड़कों पर यातायात बहाली की मांग की। कहा कि सड़क बंद होने के कारण कई लोगों को यात्रा टालनी पड़ी जबकि कई लोगों को अधिक दूरी तक पैदल चलना पड़ा।