ज्वेलर्स की पत्नी के उपचार के नाम ठगी करने वाले फर्जी बाबा प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा की निशानदेही पर पुलिस ने 72 लाख रुपये मूल्य के जेवर बरामद किए हैं। इससे पहले आरोपित की गिरफ्तारी वाले दिन नौ लाख रुपये के जेवर बरामद किए गए थे। पुलिस ने आरोपित का तीन दिन का रिमांड लिया था, जो रविवार को पूरा हो गया। इसी 10 जुलाई को पंवार ज्वेलर्स के संचालक हितेंद्र सिंह पंवार ने कोतवाली में आजाद नगर पानीपत हरियाणा निवासी प्रियव्रत अनिमेश के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। वह यहां संत के भेष में लालतप्पड़ स्थित नेचर विला में किराये का फ्लैट लेकर रह रहा था। आरोप है कि उसने ज्वेलर्स की पत्नी का मानसिक इलाज करने का झांसा देकर वर्ष 2019 में जेवरात और नकदी ठगनी शुरू की, जो अब भी जारी थी।