नई दिल्ली: पहलवानों के आरोपों को लेकर एक बार फिर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बयान दिया है। गुरुवार को प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक भी आरोप साबित हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा। वहीं, हरियाणा के पहलवानों के सम्मान की लड़ाई अब पश्चिमी यूपी तक आ गई है। किसान नेताओं और संगठनों की ओर से खाप चौधरियों की पंचायत बुलाई गई है।
सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा, दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहले
इनकी (पहलवानों की) मांग कुछ और थी और बाद में मांग कुछ और हो गई। ये लगातार अपनी
शर्तों को बदल रहे हैं। मैंने पहले दिन कहा था कि अगर एक भी प्रकरण मेरे ऊपर साबित
हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। मैं आज भी अपने उसी बात पर कायम हूं। मेरा
सभी से अनुरोध है कि आप पुलिस की जांच का इंतजार कीजिए। उन्होंने ये भी कहा कि कौन
क्या कह रहा है, उससे मतलब नहीं है।
मुजफ्फरनगर के सोरम में सर्वखाप पंचायत
वहीं, महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए गुरुवार को मुजफ्फरनगर के सोरम में सर्वखाप की पंचायत आयोजित की जा रही है। इसके लिए खाप चौधरियों को बुलावा भेजा गया है। काफी संख्या में समर्थकों के आज पंचायत में पहुंचे हैं। खाप चौधरियों के फैसले पर सबकी निगाह टिकी हुई हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि खाप पंचायत में जो भी फैसला किया जाएगा, वो सभी को बता दिया जाएगा।