रामनगर शहर में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत हुई. पुलिस दोनों घटनाओं की जांच में जुट गई है. पहली घटना में रामनगर में एक युवक का शव मिला है. दूसरी घटना में स्कूटी की टक्कर जेसीबी से हो गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई.
रविवार की देर रात रामनगर में जहां एक ओर सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई तो दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरी घटना में एक युवक का शव सिंचाई नहर में मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों में जहां एक ओर कोहराम मचा हुआ है तो वहीं पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है.