भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से आज देश-विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बन गए हैं. पासिंग आउट परेड के बाद 319 भारतीय कैडेट्स भारतीय थल सेना में बतौर अधिकारी शामिल हुए. 8 मित्र देशों के 68 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर अपने देश में सैन्य अधिकारी के तौर पर शामिल होंगे.
झुका रहा तिरंगा: भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत के निधन के चलते जहां आईएमए में कई कार्यक्रम रद्द हुए वहीं, पासिंग आउट परेड से दौरान इस बार ऐतिहासिक IMA चैटवुड बिल्डिंग पर तिरंगा शोक में आधा झुका रहा.
नहीं हुई पुष्प वर्षा: सीडीएस रावत के निधन के कारण व्याप्त शोक के चलते आईएमए में पहली बार कैडेट्स के ऊपर पुष्प वर्षा नहीं हुई. जबकि इससे पूर्व सभी पीओपी कार्यक्रम में परेड समाप्ति के उपरांत पास आउट कैडेट्स जब ऐतिहासिक चैटवुड बिल्डिंग के अंदर प्रवेश करते हुए अंतिम पग पार करते थे तो उनके ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होती थी.