पौड़ी-राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कोविड अस्पताल में भर्ती लोगों के रिपोर्ट जानने के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। कोविड अस्पताल के चार तलों के लिए अलग-अलग नंबर आवंटित किए गए हैं। दरअसल, कोविड अस्पताल मेेें भर्ती संक्रमितों/संभावितों के स्वास्थ्य की स्थिति की उनके परिजनों को जानकारी नहीं मिल पा रही थी। हालांकि अस्पताल में भर्ती व्यक्ति से मोबाइल फोन पर संपर्क हो रहा था, लेकिन रिपोर्ट उनसे भी नहीं मिल पा रही थी। वहीं, संक्रमण को देखते हुए यहां बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है। ऐसे में उनकी रिपोर्ट जानने का कोई माध्यम नहीं था। सबसे खराब स्थिति आईसीयू की थी। इससे संक्रमितों/संभावितों के परिजन परेशान थे। मेडिकल कॉलेज को इस वजह से आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा था। काफी देरी से जागे मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने हेल्प लाइन फोन नंबर जारी किए हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने बताया कि हेल्प लाइन के माध्यम से वार्ड में भर्ती लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मिल जाएगी।