लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए गुजरात सरकार ने एक अहम योजना बनाई है । आपको बता दें की गुजरात सरकार जिसके तहत पुलिस को ड्रग व्यापार के बारे में आगाह करने पर सरकारी अधिकारी और आम नागरिकों को , जब्त हुए ड्रग्स के मूल्य के 20 प्रतिशत तक नकद राशि दी जाएगी । ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब गुजरात अपने लंबे समुद्र तट के कारण अफगानिस्तान, पाकिस्तान और ईरान से तस्करी की जाने वाले ड्रग्स के लिए एक प्रवेश बिंदु के रूप में उभरा है ।पिछले महीने कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह से 21,000 करोड़ रुपये की बाजार मूल्य वाली 2,988.21 किलो हेरोइन जब्त की गई थी।गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने संवाददाताओं से कहा, यह योजना कुछ समय से चर्चा में थी और राज्य सरकार ने बुधवार को इसे लागू करने का फैसला किया ।