टनकपुर में सीएमएस डॉ़ घनश्याम तिवारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश में विश्व हेपेटाइटिस-डे के उपलक्ष्य पर जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें पीएलवी अजय गुरुरानी और सोनी ने लोगों को मानसून सीजन में पानी की गुणवत्ता एवं उत्पन्न जीवाणुओं से पीलिया एवं पेट के रोग होने के संबंध में जानकारी दी। रेडियोलॉजिस्ट एलएम रखोलिया ने पीलिया के लक्षणों और उनके बचाव की जानकारी दी। इधर, वार्ड नं तीन के आंगनबाड़ी केंद्र में भी हेपेटाइटिस-डे के उपलक्ष्य पर टीकाकरण किया गया।