Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Feb 2023 9:00 am IST


रोजे रखने की जगह पति को सुलाया मौत की नींद, 10 हजार की इनामी पत्नी ऐसे हुई गिरफ्तार


हरिद्वार के ज्वालापुर के मेहताब खान हत्याकांड में फरार चल रही दस हजार की इनामी आरोपी पत्नी आरजू निवासी सत्ती मोहल्ला रुड़की को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाश में पुलिस काफी समय से जुटी हुई थी। क्षेत्र के मोहल्ला कैथवाडा बकरा मार्केट निवासी मेहताब खान की शादी 25 नवंबर 2021 को आरजू पुत्री इस्लाम मूलनिवासी लंढौरा हाल निवासी सत्ती मोहल्ला रुड़की के साथ हुई थी।

बीते 29 अप्रैल की रात मेहताब अपनी पत्नी के साथ कमरे में सोने चला गया था लेकिन अगले दिन सुबह मेहताब की मां रुखसाना ने उसे सहरी खाने के लिए जगाने का प्रयास किया था। तब उसकी पत्नी आरजू ने यह कहकर उन्हें लौटा दिया कि पति की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए वह रोजा नहीं रख सकते।

फिर सुबह लगभग नौ बजे एक बार फिर रुखसाना बेगम ने अपने बेटे को जगाने का प्रयास किया, तब भी आरजू ने उसके सोने का बहाना बनाया। मां ने अनहोनी की आशंका होने पर जब पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया तब बेटा जमीन पर अचेतवस्था में पड़ा था। 
एक अस्पताल में उसे जब ले गए थे तब चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।