रामनगर:विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ग्रामीण क्षेत्र कानियां व कई गांवों में इन दिनों बाघ की दहशत बनी हुई है. अंधेरा होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आए दिन क्षेत्र में बाघ दिखाई दे रहे है. जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है. उन्होंने जल्द बाघ से निजात दिलाने की मांग की है.गौर हो कि बीते दिनों बाघ ने ग्रामीणों के पशुओं को अपना निवाला बनाया था, साथ ही लगातार बाघ उस क्षेत्र में दिखाई दे रहा है. ग्रामीणों के आक्रोश के बाद वन विभाग ने बाघ की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है. साथ ही उस क्षेत्र में कैमरा ट्रैप भी लगाए गए हैं. कॉर्बेट प्रशासन व तराई वेस्ट की टीम बाघ की लगातार मॉनिटरिंग के लिए गश्त कर रही है. साथ ही बाघ पर नजर रखी जा रही है.