उत्तराखंड में पिछले 48 घंटो से लगातार भारी बारीश हो रही है। भारी बारिश ने राजधानी देहरादून में भी तबाही मचा रखी है। भारी बारिश के चलते मालदेवता –सहस्रधारा लिंक रोड कई मीटर तक नदी में समा गया है। यह घटना खेरी गांव की है। पानी का उफान इतना था कि कुछ वाहन भी पानी में बह गए। अब तक दो वाहनों के भी पानी में बहने की सूचना है।