चम्पावत (लोहाघाट): राजकीय इंटर कॉलेज बापरू बाराकोट में दो दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कई मॉडल तैयार कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त प्रवक्ता राजेंद्र गड़कोटी के दिशा निर्देशन में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश गौतन ने किया। विज्ञान कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने मानव शरीर की संरचना, मानव कंकाल आदि का निर्माण किया। हिमवत्स संस्था से आए मनीष कुमार ने कार्यशाल में छात्र -छात्राओं को मॉडल बनाने की जानकारी दी। प्रवक्ता गड़कोटी ने बताया कि कार्यशाला से छात्र-छात्राओं के बौद्धिक और वैज्ञानिक क्षमता का विकास होता है।