Read in App


• Sat, 6 Feb 2021 12:40 pm IST


कांट्रेक्ट पर रखे गए 170 कोरोना योद्धाओं को 28 फरवरी को किया जाएगा मुक्त


कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभाने वाले जिले के 170 योद्धाओं को 28 फरवरी को सेवा मुक्त कर दिया जाएगा। जिसकी तैयारी शुरु हो चुकी है ।  वहीं गौर करने वाली बात यह है कि कांट्रेक्ट पर रखे गए इन योद्धाओं में से 50 से अधिक एएनएम को जुलाई 2020 से वेतन नहीं मिला है। लेकिन इन सबके बाद भी एएनएम लगातार मानव सेवा के लिए तत्पर रहीं। वहीं दुसरी ओर सेवा मुक्त होने से अब कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने का डर सता रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते 23 मार्च को देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। ऐसे में कोरोना योद्धा बनकर स्वास्थ्य कर्मियों ने ड्यूटी कर अपने कर्तव्यों का पालन किया। ड्यूटी के दौरान कई स्वास्थ्य कर्मचारी खुद भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और स्वस्थ होने के बाद फिर से मानव सेवा में तत्परता से जुट गए थे।