Read in App


• Sat, 16 Mar 2024 1:31 pm IST


खंभा टूटने से चार दिन से 150 घरों की बिजली गुल


हरिद्वार : नसीरपुर कलां स्थित भट्टा कॉलोनी में बिजली का खंभा और लाइन टूटने से पिछले करीब चार दिन से 150 घरों की बिजली गुल है। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बच्चों को परीक्षा की तैयारी करने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है।ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी ऊर्जा निगम के जेई और लाइनमैन ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्राम प्रधान गुलनाज अंसारी व समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष साजिद अंसारी ने बताया कि चार दिन पहले नसीरपुर कलां की भट्टा कॉलोनी में बिजली का पोल और तार टूट गए थे। उसी दिन इसकी सूचना भट्टीपुर स्थित बिजली घर पर दी थी। कई बार ऊर्जा निगम के जेई व लाइनमैन से बिजली का दूसरा पोल लगाने और तार ठीक करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।कहा कि जल्द ही बिजली का दूसरा पोल लगाते हुए लाइनें ठीक नहीं की गईं तो शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ भट्टीपुर स्थित बिजली घर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रवेश कुमार का कहना है कि जानकारी मिली है जल्द ही दूसरा पोल लगाकर आपूर्ति चालू करा दी जाएगी।