कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले गुरुद्वारा पहुंचे। गुरु नानक जयंती पर वह नांदेड़ जिले के गुरुद्वारा यादगार बाबा जोरावर सिंह फतेज सिंह जी पहुंचे और प्रार्थना की।
इस दौरान राहुल गांधी ने केसरिया पगड़ी भी पहनी। कांग्रेस पार्टी ने इसको लेकर ट्वीट किया गया है कि, गुरुद्वारे में राहुल गांधी ने सद्भाव और समानता के लिए प्रार्थना की।
बता दें कि, अगले 15 दिनों के महाराष्ट्र प्रवास के दौरान वह राज्य के लोगों से मिलेंगे, और उनके दर्द को सुनेंगे। उन्होंने कहाकि, कोई भी ताकत उनकी 61 दिन पुरानी यात्रा को रोक नहीं सकती है।