राजधानी देहरादून में वन विभाग के कर्मचारियों के तबादलों से जुड़ी सूची जारी की गई है. इसमें डिप्टी रेंजर से लेकर वन दारोगा और आरक्षी के तबादले किए गए हैं. खास बात यह है कि इनमें उन डिप्टी रेंजर का नाम भी शामिल है जो सालों से एक ही जगह पर तैनाती दे रहे थे.देहरादून जिले में वन विभाग के कई कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं. इनमें खासतौर पर उन कर्मचारियों की तैनाती में बदलाव किया गया है जो पिछले लंबे समय से एक ही जगह पर डटे हुए थे. दरअसल, वन विभाग में तमाम वन कर्मचारियों के सालों साल तक एक ही जगह पर तैनाती बनाए रखने की शिकायतें मिलती रही है और तमाम विवादों के बाद भी ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती में बदलाव नहीं किया जाता. लेकिन देहरादून डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी ने अब ऐसे कर्मचारियों पर चाबुक चलाते हुए उनके स्थानांतरण को लेकर आदेश जारी किया है.