अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षुओ ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष विधायक प्रीतम सिह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोंग्रेस से समर्थन मांगा।
संगठन के अध्यक्ष कपिल देव ने उन्हें सारा मामला समझाया। एक ज्ञापन भी उन्हें दिया। इसमें प्राथमिक शिक्षक भर्ती में उनको शामिल करने की मांग थी। प्रीतम सिंह ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग को जरूर उठाया जाएगा। विधानसभा सत्र में इस बात को गंभीरता से लिया जाएगा। सदन में यह बात उठाई जाएगी। साथ ही यह कहा गया कि इस बात को कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी सम्मिलित किया जाएगा। एनआईओएस डीएलएड प्रदेश महासचिव पवन कुमार ने मांग की कि जल्द से जल्द यह बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाए। कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेश जोशी ने नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात कराई। इस मौके पर पवन कुमार, स्वाति त्यागी, रीना नेगी, रेखा बाराकोटी, आरती आदि मौजूद थे।