मोबाइल चोरी होने या खाने पर सबसे ज्यादा डर डाटा लीक होने की होती है। साथ ही, कहीं कोई फोन का गलत उपयोग न कर ले। ऐसी स्थिति में अब घबराने की जरूरत नहीं है। भारत सरकार ने इसके लिए एक खास पोर्टल www.ceir.gov.in तैयार किया है। इसके जरिए खोए या गुम हुए मोबाइल को कुछ मिनट में ब्लॉक कर सकेंगे। यही नहीं, मोबाइल मिलने पर वापस अनब्लॉक करने का भी विकल्प रहेगा।
संचार मंत्रालय ने केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल लांच किया है। यहां खोए या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक किया जाता है। ऐसा करने से फोन के डाटा का उपयोग कोई नहीं कर पाएगा। अगर कोई उस फोन पर नया सिम कार्ड डालकर चलाने की कोशिश करेगा तो यह जानकारी मोबाइल मालिक के साथ पुलिस को मिल जाएगी। इस मोबाइल पर नया सिम लगाने के बाद भी कॉल नहीं हो पाएगी। क्योंकि पोर्टल पर शिकायत के बाद मोबाइल ही ब्लॉक कर दिया जाता है।