Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 30 Mar 2022 5:07 pm IST


हिंदुस्तानी संगीत में सात व ड्राइंग पेंटिंग में पांच हजार ने दी परीक्षा


सोमवार से शुरू हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के दूसरे दिन हिंदुस्तानी संगीत और ड्राइंग एंड पेंटिंग की परीक्षा हुई। दूसरे दिन भी परीक्षा में कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। शांति और व्यवस्थित ढंग से परीक्षा संपन्न हो गई। कोरोना काल के बाद खुले स्कूल-कॉलेेजों में पौने दो माह की पढ़ाई होने के बाद बोर्ड परीक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। जिसमें मंगलवार को हाईस्कूल में हिंदुस्तानी संगीत और इंटरमीडिएट के लिए ड्राइंग-पेंटिंग की परीक्षा कराई गई। हाईस्कूल की हिंदुस्तानी संगीत परीक्षा के लिए भल्ला इंटर कॉलेज में मात्र एक केंद्र बनाया गया। जिसमें पंजीकृत सातों विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। कॉलेज के प्रधानाचार्य ओपी गौनियाल ने बताया कि परीक्षा में सभी बच्चे अजरानंद अंध विद्यालय के बच्चे शामिल रहे। इसके अलावा दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की ड्राइंग एंड पेंटिंग में 191 गैर हाजिर रहे। पंजीकृत 5971 बच्चों में से 5780 ने परीक्षा दी। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।