पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से त्रस्त जनता को एक और झटका लगा है। अब घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। तेल कंपनियों ने बजट के बाद गैस की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने गुरुवार 4 फरवरी से घरेलू एलपीजी गैस के दामों में बढ़ोतरी की है। इंडेन की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार सब्सिडी वाले गैस की कीमत अब 25 रुपये और बढ़ा दी गई है। हालांकि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 6 रु कम की है जिसे हाल ही में 190 रु बढ़ाया गया था। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा बढ़ाई गई गैस की कीमतों के बाद देश के अलग-अलग शहरों में गैस के दाम अलग-अलग रहते हैं।