Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Nov 2024 4:15 pm IST


केदारनाथ सीट जीतने पर भाजपाईयों ने मनाया जश्न


केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत पर स्थानीय भाजपाईयों ने जमकर जश्न मनाते हुए मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि यह भाजपा की रीति-नीति की जीत है। केदार नाथ के लोगों ने पीएम मोदी व सीएम धामी पर अपना विश्वास जताया है। शनिवार को केदारनाथ सीट पर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल की जीत पर नई टिहरी भाजपा कार्यालय में भाजपाईयों ने जमकर जश्न मनाया। जिसके बाद हनुमान चौक पर पहुंचकर मोदी व धामी के पक्ष में नारेबाजी करते हुए जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे को मिठाईयों खिलाई। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा कि भाजपा ने केदारनाथ के लोगों को विकास व विश्वास का भरोसा दिया है। जिस विश्वास को केदारनाथ विधानसभा के लोगों ने कायम रखा। कहा कि केदारनाथ को लेकर पीएम मोदी को जीत देकर जनता से पूरा साथ देने को आश्वसत किया है।