भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.85 लाख केस मिले. चौंकाने वाली बात ये है कि मंगलवार की तुलना में करीब 30 हजार नए केस मिले. इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2,55,874 केस सामने आए थे. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,99,073 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 3,73,70,971 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 93.23% हो गया. हालांकि, देश में एक्टिव केस अभी भी 22,23,018 हैं. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 16.16%, वीकली पॉजिटिविटी रेट 17.33% है. देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 665 लोगों की जान गई है.