कर्नाटक का हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है लेकिन नेताओं की बयानबाजी जारी है। इसी बीच तालिबान भी हिजाब विवाद में कूद पड़ा है। ताज़ा जानकारी के अनुसार उसने हिजाब के लिए प्रदर्शन करने वाली मुस्लिम लड़कियों का समर्थन किया है।आपको बता दें की तालिबान ने कर्नाटक की मुस्लिम लड़कियों की प्रशंसा करते हुए लिखा कि ये लड़कियां इस्लामिक मूल्यों के लिए खड़ी हैं।अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के उप प्रवक्ता इनामुल्ला समांगनी ने ट्वीट कर लिखा कि 'भारतीय मुस्लिम लड़कियों का हिजाब के लिए संघर्ष दिखाता है कि हिजाब सिर्फ अरब, ईरान और पाकिस्तान की संस्कृति नहीं है बल्कि इस्लामिक मूल्य है। जिसके लिए दुनिया भर में मुस्लिम लड़कियां विभिन्न तरीकों से बलिदान करती हैं और अपने धार्मिक मूल्य की रक्षा करती हैं'।