Read in App


• Wed, 9 Jun 2021 5:14 pm IST


बुजुर्ग महिला तीन किमी दूर से डोली में बैठकर टीका लगाने पहुंची


अल्मोड़ा-स्याल्दे तहसील के दूरस्थ सदे महरगांव की बुजुर्ग महिला ने डोली से कोविड टीकाकरण शिविर में पहुंचकर वैक्सीन लगाई। एसडीएम ने इसे जागरूकता की मिशाल बताते हुये महिला के घर जाकर सम्मानित किया।
जानकारी अनुसार दूरस्थ राजकीय प्राथमिक स्कूल सदे महरगांव में सोमवार वैक्सीन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें इसी ग्राम पंचायत की पुष्पादेवी पत्नी धर्मसिंह उम्र 76 वर्ष की वैक्सीन लगाने की प्रबल इच्छा पर परिवारजन 3 किमी दूर से डोली में बैठाकर शिविर पहुचें। यहां उन्हे स्वास्थ विभाग की एएनएम ने कोविड टीकाकरण की डोज लगाई। इधर एसडीएम राहुल शाह को स्याल्दे क्षेत्र में कोविड टीकाकरण प्रगति निरीक्षण के दौरान पुष्पादेवी की जागरूकता की जानकारी मिली तो उन्होंने उनके घर पहुंचकर शाल भैंट कर सम्मानित कर ग्रामीणों को टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित किया।