ब्रिटेन में अगले सप्ताह से 12 से 15 वर्ष के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए फाइजर टीके की पहली खुराक लगनी शुरू हो सकती है। चीफ मेडिकल अफसर से बच्चों को टीका लगाने की अनुमति के बाद ब्रिटेन सरकार ने ये फैसला किया है।डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने सोमवार को बताया कि मंत्रियों ने ब्रिटेन के चार सीएमओ और नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) की सलाह को मान लिया है। इसके बाद बच्चों को स्कूल में टीका लगाने का अभियान शुरू किया जाएगा।एनएचएस का कहना है कि बच्चों को कोरोना का टीका पोलियो,
डिप्थीरिया, एचपीवी समेत अन्य टीकाकरण अभियान के लिए तैयार किए गए मॉडल के आधार पर होगा।