DevBhoomi Insider Desk • Mon, 15 Nov 2021 11:22 am IST
नदी में तैरती मिली 4 दिन से लापता व्यक्ति की लाश
रुद्रपुर में बीते चार दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों ने नदी में शव को तैरते देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और युवक की पहचान कर उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी मिलीा है कि रविवार शाम को पहाड़गंज से निकलनी वाली कल्याणी नदी में लोगों ने एक शव तैरता देखा। ये देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक की पहचान राजपाल(40 वर्षीय) पुत्र सोहनलाल निवासी भूत बंगला के रुप में की। पुलिस को जानकारी दी गई कि शख्स चार दिन से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।