कोरोना वैक्सीन बनाने वाली फाइजर और बायोटेक ने बड़ा दावा किया है । आपको
बता दें, फाइजर कंपनी ने हाल ही में एक बयान दिया है कि उसकी वैक्सीन
को पहले से अधिक गर्म तापमान पर स्टोर किया जा सकता है । वहीं कंपनी की मौजूदा
गाइडलाइंस के चलते वैक्सीन को इस्तेमाल से 5 दिन पहले -60 से -80 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर रखा जाता है । गौर करने वाली
बात यह है कि कंपनी ने अमेरिकी सरकार से इसे -25 से 15 डिग्री सेल्सियस तापमान
में रखने की अनुमति मांगी है ।